Dipawali SMS sayari ,
Dipawali
मेरे दिल में तेरी जगह कुछ खास है,तू नहीं है ये मालुम है मुझे,पर दिल ये कहता है तू यही आस पास है||
❤️KD-MOTIVATION ❤️
अंधेरा कितना भी घना हो एक दिया राह दिखा ही देता है,बढ़ते रहे लगातार कदम तो मैं मंजिल तक पहुंचा ही देता है,दिवाली तो पर्व है खुशियों के आगमन का इसलिएआपकी जिंदगी खुशनुमा हो जाए पूरे दिल से दुआ देता है|
सफाई शुरू हो गयी है सब घर को चमका रहे हैं,लक्ष्मी जी के आगमन का द्वार सजा रहे हैं,आपके घर में भी आयें खुशियाँ ढेर सारीउस भगवान से हम हर पल यही मना रहे है|
❤️KD-MOTIVATION ❤️
खुशियों से भर जाए घर तुम्हारा,और गम सदा जिंदगी से दूर रहे…दीप जलता रहे मन में ज्ञान का,तुम्हारे चेहरे पर सदा एक नूर रहे|
❤️KD-MOTIVATION ❤️.
इस दिवाली प्रण ये लें की ज्ञान का प्रकाश फैलाएँगे,सबको करेंगे शिक्षित और अज्ञान का अंधेरा मिटाएँगे…
❤️KD-MOTIVATION ❤️.
राहें चाहे कितनी भी कठिन हो तुम अपनी हिम्मतयूं ही बनाए रखना हार जाओ तुम चाहे हजार दफाजीत की उम्मीद के दिए जलाए रखना|
❤️KD-MOTIVATION ❤️.
खुशियों की लहर को बढ़ाते चलोसदा ही तुम मुसकुराते चलो,न रहे अंधेर नफरत का और दुश्मनी काप्यार का दिया तुम जलाते चलो|
घर में धन की वर्षा होदीपों से चमकती शाम आए,सफलता मिले हर काम में तुम्हेंखुशियों का सदा पैगाम आए|
जला है दीप हुआ उजाला रौशनी ने है रात में डेरा डालालक्ष्मी जी है आने वाली फूलों की सजा राखी है माला,हो गयी है सब साफ सफाई रंगोली भी है घर में सजाई,ऐसा आया है त्यौहार हर कोई बना हुआ मतवाला|
खुशियों ने है धूम मचाई, दिखाई है अपनी अदा निरालीसज गयी गालियां साज गए है आ गयी है आज दिवाली|सबसे पहले घर को सजाओं, फिर पूजा में शीश नवाओं,दीप जला सब रोशन कर दो ऐसे तुम दीपावली मनाओ||| दिवाली की ढेर सारी शुभकामनाएं ||
❤️KD-MOTIVATION ❤️
यह दिवाली आपके जीवन में खुशियों की बरसात लेकर आए,
.
दीपावली शायरी और इमेज डाउनलोड
दीप जलते रहे मन से मन मिलते रहे,
गिले-शिकवे सारे दिल से निकलते रहे,
सारे विश्व में सुख शांति की प्रभात ले आए,
यह दीपावली खुशियों की सौगात ले आए।
❤️KD-MOTIVATION ❤️.
शुभ दीपावली बधाई पत्र हिंदी में
दीयों की रोशनी से झिलमिलाता अनगन हो,
पटाखो की गूंज से असमान रोशन हो,
ऐसी आई झूम के यह दिवाली,
हर तरफ खुशियों का मौसम हो|
|| शुभ दिवाली ||
दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं सन्देश
एक दुआ मंगते है हम अपने भगवान से….
चाहते है आपको खुशी पूरे ईमान से,
सब हशर्टें पूरी हों आपकी,
और आप मुस्कुराएँ दिलों जान से|
दीपावली शायरी बधाई सन्देश हिंदी में
कह दो अँधेरों से कहीं और घर बना लें अपना,
मेरे मुल्क में रौशनी का सैलाब आया है|
Happy Diwali Wishes in Hindi with Name
दिवाली के बाद की सुबह उनके लिए बड़ी खुशियाँ लेकर आती है….
कुछ पटाखे तुम बिना खरीदे ही दिवाली का जशन मना लिया कारों।
Happy Diwali Messages in Hindi For WhatsApp
आज दिवाली मनाने से पहले उन वीरों को शहीदों को भी याद करें,
जो दिन रात हमारे चैन सुख के लिए सीमा पर मर मीट रहे हैं|
Short Quotes on Diwali in Hindi
दुनिया भर की याद मैं हमें न भुला देना…..
आए जब याद हमारी थोड़ा सा मुस्कुरा देना…..
जरूर मिलेंगे हम अगर जिंदा रहें…..
याद मैं हमारी दिवाली का एक “दिया” जला देना
“दीपावली की हार्दिक शुभकामनायें”
❤️KD-MOTIVATION ❤️
Short Slogans on Diwali in Hindi
लक्ष्मी जी विराजे आपके द्वार
जीवन में आए खुशियाँ अपार
दिवाली की शुभकामनाएँ हमारी करें स्वीकार|
. Latest Diwali SMS in Hindi 140 Words
दीपावली के शुभ अवसर पर याद आपकी आय,
शब्द शब्द जोड़ कर देते हैं तुम्हें बधाई|
||शुभ दीपावली||
दीपावली शायरी हिंदी में दर्द भरी
आया है रोशनी का ये त्योहार,
संग लाया हर चेहरे पर मुस्कान,
सुख और समृद्धि की बहार,
समेट लो सारी खुशियाँ,
अपनो का साथ और प्यार,
इस पवन अवसर पर,
आपको दीवाली का प्यार!!
❤️KD-MOTIVATION ❤️