Friday, July 9, 2021

लोग कहते है तुम बहुत बदल गए हो ऐ दोस्त बताओ अब टुटे हुए पेड़ के पत्ते अब रंग भी ना बदले

 



क़ाश कोई ऐसा हो, जो गले लगा कर कहे,


तेरे दर्द से, मुझे भी तकलीफ होती है...........



    ❀⊰ Kd-Motivational ❀⊰



लोग कहते है तुम बहुत बदल गए हो 

              ऐ दोस्त ...,


बताओ अब टुटे हुए पेड़ के पत्ते अब रंग भी ना बदले....!!



    ❀⊰ Kd-Motivational ❀⊰


तू मेरे दिल पे हाथ रख के तो देख मेरी जान....!


मैं तेरे हाथ पे दिल ना रख दूँ तो कहना.....!!


    ❀⊰ Kd-Motivational ❀⊰

..₹₹




लिखने ही लगा था, की खुश हूँ तेरे बगैर,


आँसू, कलम उठाने से पहले ही गिर गए…....!!


    ❀⊰ Kd-Motivational ❀⊰


कभी मिल सको तो इन पंछियो की तरह बेवजह मिलना ए दोस्त,


वजह से मिलने वाले तो न जाने हर रोज़ कितने मिलते है…....!!



    ❀⊰ Kd-Motivational ❀⊰







Kdmotivational




         ❀⊰ Kd-Motivational ❀⊰

╨─────────────────━❥



मेरी उदासियाँ तुम्हें कैसे नजर आयेंगी........


तुम्हें देखकर तो हम मुस्कुराने लगते हैं........






हमारा कहाँ वो नसीब कि तुझे रुबरू देखे


खोल कर तेरी प्रोफाइल तुझे जी भर कर देख लेते है...!

❤️❤





कान्हा की तरह मैं भी हो गया बावला,,, ❤💞


        कोई राधा कि तरह याद आ रही है❣🙂❣




लम्बी बातों से मुझे कोई मतलब नहीं..!!


मुझे तो आपका अच्छा_जी कहना भी कमाल लगता हैं..!!


❤️❤️




    ❀⊰ Kd-Motivational ❀⊰


ओये हैलो...!!होता होगा हुनर चुप रहनें का लोगों में, 

हम में तो साफ साफ कहने का ऐब है ..! 🥀



    ❀⊰ Kd-Motivational ❀⊰




ख़ामोश आँखों में

       और कितनी वफ़ा रखूँ....


तुम को ही चाहूँ....

          और तुम्हीं से फासला रखूँ.... 

🌷🍃







Related Post

लोग कहते है तुम बहुत बदल गए हो ऐ दोस्त बताओ अब टुटे हुए पेड़ के पत्ते अब रंग भी ना बदले
4/ 5
Oleh

Comments