Sunday, August 16, 2020
15 August
जो धर्म की राजनीति से उठकर देश की सोचें
Join 👉 https://t.me/KD_Motivation
यूँ तो आज़ाद हो गए हम
लेकिन क्या बेटियां आज भी आज़ाद है ?
Join 👉 https://t.me/KD_Motivation
Happy Independence Day
पता होगा ऐसी होगी आज़ादी
तो गुलामी ही ठीक थी
Join 👉 @https://t.me/KD_Motivation
Happy Independence Day
दो दिनों के लिए जागती हूँ
और फिर दिलों में लिप्त हो कर सो जाती हूँ
मैं देशभक्ति हूँ साहब
सिर्फ तारीखों पर ही याद की जाती हूँ
Join 👉 @https://t.me/KD_Motivation
Happy Independence Day
सोच की आज़ादी ही हकीकत में आज़ादी हौ
वरना मैंने आज़ाद शहर में भी हज़ारो गुलाम देखे है
Join 👉 @https://t.me/KD_Motivation
73 साल हो गए आज़ादी को
और आज भी हम वक्त नही लगाते
औरत को तवायफ कहने में
Join 👉 @https://t.me/KD_Motivation
लहर रहा है यह तिरंगा
आजाद वतन को देखकर
झूम उठा है यह तिरंगा
एकता वतन की देखकर
कभी झुका नही है यह तिरंगा
नापाक हरकत दुश्मनों की देख कर
74वे स्वतंत्रता दिवस पर आप को /KD_Motivation की तरफ से हार्दिक बधाई
Join 👉 @https://t.me/KD_Motivation
ज़िन्दगी बनाने के लिए बातों से नही
रातों से लड़ना पड़ता है
Join 👉 @https://t.me/KD_Motivation
25 की उम्र में लोग शादी करके अपने बच्चों के बारे में सोचते है
और मुझे मेरी माँ को AUDI के आगे वाली सीट पर बैठाना है
Join 👉 @https://t.me/KD_Motivation
सफलता पाने के लिए प्रतीक्षा नही
प्रयास करो
Join 👉 @https://t.me/KD_Motivation
निंदा तो उसकी होती है जो ज़िंदा है
मरे हुए की तो बस तारीफ ही होती है
Join 👉 @https://t.me/KD_Motivation
अपनी Problems को खुद Face करे
ना कि Facebook पर लोगो के साथ Share करें
Join 👉 @https://t.me/KD_Motivation
वह थक गयी थी भीड़ में चलते हुए
उसके बदन पर अनगिनत आंखों का बोझ था
Join 👉 @https://t.me/KD_Motivation
डियर गवर्नमेंट,
कृपया अनाथालय और वृद्धाश्रम को एक ही कर दीजिए
किसी को माँ बाप मिल जाएंगे...
तो किसी को बच्चे
शेयर कीजिये
Join 👉 @https://t.me/KD_Motivation
सलाहकार कृष्ण भी थे और शकुनी भी
फ़र्क़ समझ कर सलाह लीजिये
Join 👉 @https://t.me/KD_Motivation
डर मुझे भी लगा फासला देखकर
पर मैं बढ़ता गया रास्ता देखकर
खुद ब खुद मेरे नजदीक आती गई
मेरी मंजिल मेरा हौंसला देखकर
Join 👉 https://t.me/KD_Motivation
सब करना पड़ता है
जब आपके लिए कोई करने वाला ना हो
Join 👉 https://t.me/KD_Motivation
हालात जैसे भी हो डटें रहो
क्योंकि सही समय आने पर
खट्टी कैरी भी मीठे आम में बदल जाती है
Join 👉https://t.me/KD_Motivation
अपने आप को ऐसा बनाओ
जहाँ तुम हो
वहां सब तुम्हें प्यार करें
जहाँ से चले जाओ
वहां सब तुम्हे याद करें
जहाँ तुम पहुँचने वाले हो
वहाँ सब तुम्हारा इंतज़ार करें
Join 👉 https://t.me/KD_Motivation
कुछ नया पाने के लिए
वो मत खो देना
जो सिर्फ तुम्हारा है
Join 👉 https://t.me/KD_Motivation
दोस्ती हो तो माही-रैना जैसी हो
खेलेंगे तो साथ खेलेंगे
नही तो खेलना ही नही
Join 👉 https://t.me/KD_Motivation
तू कल भी राजा था
आज भी राजा है
ना तेरे जैसा कोई था
और ना ही कभी हो सकता है
Join 👉 https://t.me/KD_Motivation
मैं पल दो पल का शायर हूँ
पल दो पल मेरी कहानी हैं
Join 👉 https://t.me/KD_Motivation
ज़िंदगी से वादा यूँ भी निभाना पड़ गया
खुलकर रोना चाहा
मगर मुस्कुराना पड़ गया
Join 👉 https://t.me/KD_Motivation
नही हम में कोई अनबन नही है
बस इतना है कि अब वो मन नही है
मैं अपने आप को सुलझा रहा हुँ
तुम्हें लेकर कोई उलझन नही है
www.facebook.com/KD-Motivation
#KD-Motivationa
We provide MOTIVATIONAL QUOTE AND
Website-
WWW.KD-MOTIVATION.BLOGSPOT.COM
WWW.JOBEXPRESS24.BLOGSPOT.COM
Whatsapp
https://chat.whatsapp.com/JiWUOhB8YCK0jywk6LvGqn
Telegram Group
https://t.me/KD_Motivation